Home कटिहार छात्र संघ ने ग्रामरक्षा दल को किया सम्मानित

छात्र संघ ने ग्रामरक्षा दल को किया सम्मानित

0 second read
Comments Off on छात्र संघ ने ग्रामरक्षा दल को किया सम्मानित
0
174

छात्र संघ ने ग्रामरक्षा दल को किया सम्मानित

छठव्रतियों के सेवा के लिए प्रदेश ग्राम रक्षा दल संघ ने पूर्ण सहयोग करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान दिया। ग्राम रक्षा दल को हफलागंज छात्र संघ ने पुरस्कृत कर उनके मनोबाल को बढ़ाने में अहम योगदान किया।

मो्. कुर्बान राय ने कहा कि वे लोग छठ पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन के आदेश एवं हफलागंज छात्र संघ के पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग देने में कोई कसर नहीं छोड़े छठव्रतियों ने भी उनलोगों को विधिव्यवस्था बनाने मेें सहयोग दिया।

इस अवसर पर संघ के कपिलदेव पासवान, फूल कुमार भगत, धु्रव सागर पासवान, श्रवण कुमार, लव कुमार साह, अमरदीप पासवान, प्रमोद भगत, मुन्ना ततमा, सोनू आदि मौजूद थे।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जलाया दीप: फलका। लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत एक दीप स्वच्छता के लिए जलाये गये। निसुंद्रा पुल छठ घाटों पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन बीडीओ रेखा कुमारी, थानाध्यक्ष रुपकरंजन सिंह ,सीओ रघुवंश कुमार ने की। स्वच्छता ग्रहियों के द्वारा छठ व्रतियों एवं आमजनों के बीच स्वच्छता का संदेश देने का भरपूर प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छाग्रही दिलीप कुमार प्रियदर्शी, एहसान दानिश, विकास कुमार, मो. दीदार, चंदा कुमारी कुमारी, अमित कुमार पोद्दार, अमन कुमार, नाहिद इकबाल, मो. आलमगीर, ओम प्रकाश मंडल, दुर्गेश कुमार, प्रीतम कुमारी, रोशनी कुमारी आदि लगे हुए थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…