Home कटिहार हाथ थाम दिया पर्यावरण व जलसंचय का संदेश

हाथ थाम दिया पर्यावरण व जलसंचय का संदेश

0 second read
Comments Off on हाथ थाम दिया पर्यावरण व जलसंचय का संदेश
0
475

हाथ थाम दिया पर्यावरण व जलसंचय का संदेश

पर्यावरण संरक्षण और जल संचय समेत सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी मानव शृंखला को लेकर शहीद चौक पर राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के लोग मानव शृंखला में शामिल हुए।

मालूम हो कि मानव जीवन और अन्य जीवों के सही विकास के लिये पर्यावरण और जल संचय का रहना आवश्यक है। शहीद चौक पर मानव श्रृखंला में शामिल पूर्व डीएम सह जदयू संगठन प्रभारी ललन जी ने कहा कि मानव शृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि हर व्यक्ति जल संचय करें और वायु परिवर्तन के लिये अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन करें। पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल चौधरी ने मानवता और जीव जंतुओं की जीवन रक्षा के लिये जल और हरियाली को आवश्यक बताया। मानव शृंखला में अनिल चमरिया, राजवंशी सिंह , मनोज सिन्हा, शिव प्रसाद गारोदिया, नवल किशोर चौधरी, सतीश ठाकुर, हर्ष अग्रवाल, राहुल मुरारका, विकास खंडेलिया, बीरेन्द्र उपाध्याय, राम यादव,विजय सिंह, गोपी तमाखूवाला ,प्रमोद महतो, लोजपा अध्यक्ष मो. जाहिद, अनिल उरांव, प्रो. एसएन पोद्दार, दिलीप वर्मा, शमीम इकबाल समेत कई ने भाग लिया। प्रकाया महेश्वरी, संजीव अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, जीवन सिंह,प्रदीप अग्रवाल, रामजी साह, पप्पू चौबे समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…