Home कटिहार सप्ताहभर में लंबित मामलों का करे निष्पादन: एसपी

सप्ताहभर में लंबित मामलों का करे निष्पादन: एसपी

0 second read
Comments Off on सप्ताहभर में लंबित मामलों का करे निष्पादन: एसपी
0
228

सप्ताहभर में लंबित मामलों का करे निष्पादन: एसपी

गुरुवार को देरशाम पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बारसोई थाना पहंुचकर कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कचना एवं सुधानी ओपी के 54 कांडों का निष्पादन नहीं होने पर दोनों थानाध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर निबटारा करने का निर्देश दिया।

कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश उन्होंने दिया है। एसपी श्री कुमार ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मामलों का निष्पादन नहीं हुआ तो वैसे थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने,वारंटियों के धर पकड़ करने, लॉटरी के धंधेबाज पर कार्रवाई के साथ साथ शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर बारसेाई थाना, कचना, सुधानी ओपी अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि हाल के दिनों में हत्या, लूट समेत कई बड़ी घटनाएं घटी है। लोगों की शिकायत पर सभी थानाध्यक्षों को अपराध पर कंट्रोल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया था। एसपी ने अपराधों को सख्ती से निपटने और बदमाशों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करने को कहा है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…