आधार कार्ड बनवाने को रोजाना लगती है लंबी कतारें
संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने को लेकर पर्याप्त काउंटर नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव से आधार कार्ड बनवाने आए लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हालत यह है कि सुबह ऑफिस खुलने से पूर्व ही लंबी कतारें लग जाती है। प्रतिदिन करीब दो से ढ़ाई सौ लोग लाइन में लगकर कार्ड बनवाने की प्रतीक्षा करते हैं। जबकि दो काउंटर पर मात्र एक सौ लोगों का ही एक दिन मे कार्ड निर्गत करने की क्षमता है। ऐसे में प्रतिदिन एक डेढ सौ लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। जिस कारण लोगों को समय के साथ-साथ आर्थिक रूप से नुकसान सहना पड़ता है।
स्रोत-दैनिक जागरण