आरपीएफ के खिलाफ फूटा हॉकरों का गुस्सा
संवाद सहयोगी, किशनगंज : मुख्यालय के निर्देश के बाद रेलवे परिक्षेत्र और ट्रेनों में चलने वाले हॉकरों के खिलाफ आरपीएफ सख्ती बरत रही है। आरपीएफ की सख्ती के कारण अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध हॉकर नहीं दिख रहे हैं। हालांकि हॉकरों पर रोक के बाद ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हॉकर रोजगार से जुड़े किशनगंज के 500 से अधिक हॉकर रोजी-रोटी की समस्या से जूझने लगे हैं। अपनी समस्या के समाधान के लिए बुधवार दोपहर को हॉकरों का समूह स्थानीय आरपीएफ थाना पहुंचा। लेकिन अधिकारियों द्वारा मुख्यालय के आदेश पर प्रतिबंध जारी रखने की बात कहे जाते ही हॉकरों का गुस्सा फूट पड़ा और वे नारेबाजी करने लगे।
स्रोत-दैनिक जागरण