एसएसबी व नेपाल पुलिस ने शुरू की हेल्प डेस्क
आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए भारत नेपाल सीमा के दिघलबैंक चेकपोस्ट पर एसएसबी 12 वीं बटालियन एफ कंपनी दिघलबैंक एवं सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के जवानों ने सीमा पर संयुक्त रूप से सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) लगाया है।
सोमवार की सुबह समारोह आयोजित कर दिघलबैंक एसएसबी के कंपनी कमांडर हरेंद्र सिंह, दिघलबैंक थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम तथा नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल टांगनडुब्बा झापा के इंस्पेक्टर खगेन्द्र चापागोय, नेपाल प्रहरी झापा के एसआई बम बहादुर खत्री एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। । एसएसबी के इंस्पेक्टर हिरेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी पर्व त्योहार को लेकर दोनों देशों के लोग जो इस होकर आवागमन करते हैं उनकी सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है।
जहां संयुक्त रूप से हमारे दोनों देशों के जवानो द्वारा प्रत्येक आने जाने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिविर में पेय जल, प्राथमिक उपचार, शौचालय सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रत्येक आने जाने वालों को सुरक्षा गेट से गुजरना होगा। इस अवसर पर एसएसबी के इंस्पेक्टर हिरेन्द्र सिंह, दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक के डॉ.रविन्द्र कुमार, स्थानीय निवासी सोनू चौधरी, टाँगनडुब्बा(नेपाल) झापा के इंस्पेक्टर खगेन्द्र चापागोय, एएसआई खगेन्द्र कार्की, हेड कांस्टेबल राखु मेची, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पटेल, नेपाल प्रहरी के एसआई बम बहादुर खत्री,हेड कॉन्स्टेबल वीर बहादुर भंडारी, हर्क बहादुर तमांग, मेडिकल टीम हरिओम शुक्ला, एसएसबी महिला सेल की मंजू मलिक,प्रिया घोष सहित अन्य जवान शामिल थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान