Home किशनगंज किशनगंज में सभी ट्रेनों का ठहराव हो

किशनगंज में सभी ट्रेनों का ठहराव हो

5 second read
Comments Off on किशनगंज में सभी ट्रेनों का ठहराव हो
0
225

किशनगंज में सभी ट्रेनों का ठहराव हो

किशनगंज
किशनगंज स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव दिए जाने की मांग को लेकर सांसद डॉ.जावेद ने पूर्वोतर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है। सांसद ने इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की है ताकि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी व कटिहार न जाना पड़े। इन ट्रेनों में 12407, 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस, 22411, 22412 आनंद बिहार-नेहरागुन एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 15601, 15602 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोतर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15933, 15934 डिब्रूगढ़-चंढ़ीगढ़ एक्सप्रेस, 20501, 20502 अगरतला-आनंद बिहार एक्स., 15625, 15626 अगरतला-देवघर एक्स., 13181, 13182 काजीरंगा एक्स. , 22511, 22512 कामाख्या-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्स., 12525, 12526 डिबु्रगढ़ कोलकत्ता सुपर फास्ट एक्स.15667, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्स. शामिल है। गौरतलब हो कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर दो राजधानी टे्रन का ठहराव है जबकि उपरोक्त टे्रन का ठहराव नहीं है। इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जंक्शन तक किशनगंज ठहराव के साथ जनशताब्दी एक्स. का परिचालन सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं 15713, 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्स., 15707, 15708 आम्रपाली एक्स. का विस्तार न्यू जलपाईगुड़ी तक करते किशनगंज ठहराव देने, 13245, 13246 व 13247 व 13248 कैपिटल एक्स. एवं 15483 व 15484 सिक्किम महानंदा एक्स. का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर देने की मांग की है। सांसद ने रेलवे समपार सं. एस के 308, 313, 314 व 275 पर रोड अंडर ब्रिज(आरयूबी) का निर्माण कराने की मांग की है। हटवार एवं तौहीद हाल्ट के दोनों तरफ सड़क को जोड़ने के लिए आरयूबी का निर्माण हो।
सीमांचल लाइव

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध बीपीएससी…