गांगी और भाटाबारी में आधार केंद्र की मांग
बहादुरगंज प्रखंड परिसर और नप परिसर में खोले गए दो आधार केंद्र पर रोजाना जमा हो रही भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुआ हो रहा है।
इन दोनों जगहों पर संचालित आधार केंद्रों पर सुबह चार बजे से ही कतार लगने और भारी भीड़ के कारण आए दिन हो रहे हंगामा का हवाला देते बीडीओ जुल्फेकार आदिल ने डीडीसी यशपाल मीणा को पत्र लिखकर आधार केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इन्होंने बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में संचालित दो आधार केंद्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत भवन गांगी और पंचायत भवन भाटाबारी में आधार केंद्र का सेंटर खोलने का अनुरोध किया है।
बहादुरगंज में मात्र एक आधार केंद्र का संचालन हो रहा था। भारी भीड़ के कारण दर्जनों लोगों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता था। आधार केंद्र से जुड़ी समस्या से जुड़ी खबर हिन्दुस्तान अखबार में छपने के बाद लगभग दस दिन पहले बहादुरगंज में दूसरा आधार केंद्र का काउंटर खुला।
स्रोत-हिन्दुस्तान