घरेलू विवाद में महिला ने की आत्महत्या
शनिवार को गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के बेंतबारी में एक अधेड़ महिला द्वारा घरेलू विवाद से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। लेकिन लोगों को जानकारी शनिवार के सुबह उस वक्त मिली जब महिला सुबह होने के बाद भी बहुत देर तक घर से बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोगों द्वारा जब घर के अंदर जा कर देखा गया तो महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी जमा हो गए और पूरी घटना की जानकारी गंधर्वडांगा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है और जांच में जुट गई है। शुक्रवार को बेतबाड़ी गांव निवासी गुंजरी बेगम(42वर्ष) पति महमूद आलम का अपने बेटे एवं बहु से किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट हो गया था। शायद इसी बात को लेकर महिला ने गुस्से में आकर अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गंधर्वडांगा थाना के एसआई हरि नंदन हरिजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगा।