टेढ़ागाछ के नूर नवाज की बड़ौदरा में मौत
टेढ़ागाछ प्रखंड के हाट गांव पंचायत स्थित आशा निवासी नूर नवाज (28) की मौत बुधवार को अहमदाबाद जाने के क्रम में बड़ोदरा स्टेशन में ट्रेन से गिरने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूर नवाज घर से अहमदाबाद जाने के लिए मंगलवार को अपने घर से निकला था। वे अपने गांव के आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ टेढ़ागाछ से बस से पटना पहुंचे फिर वहां से गोदाबरी एक्सप्रेस ट्रेन से अहमदाबाद जा रहे थे,लेकिन रास्ते में बड़ोदरा के पास ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई। यह हादसा अहमदाबाद जाने के क्रम में हुआ। जिससे आशा गांव में मातम छाया हुआ है। नूर नवाज की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पार्थिक शरीर को साथियों ने घर ला रहा है। घर मे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्रोत-हिन्दुस्तान