Home किशनगंज ट्रैफिक जुर्माना वसूली में किशनगंज रहा तीसरा स्थान

ट्रैफिक जुर्माना वसूली में किशनगंज रहा तीसरा स्थान

0 second read
Comments Off on ट्रैफिक जुर्माना वसूली में किशनगंज रहा तीसरा स्थान
0
321

ट्रैफिक जुर्माना वसूली में किशनगंज रहा तीसरा स्थान

1 सितंबर से लागू हुए नए यातायात नियम के दौरान वाहन चेकिंग जुर्माना वसूली मामले में सीमांचल के चारों जिले में किशनगंज दूसरे नंबर पर चल रहा है। जबकि पूर्णिया की उपलब्धि संतोषजनक नहीं कही जा सकती। चारों जिले में कटिहार सबसे अव्वल है।

वहीं कोसी सीमांचल में किशनगंज तीसरे नंबर पर है। परिवहन विभाग के 1 सितंबर से 14 सितंबर तक जारी ऑनलाइन रिपोर्ट से किशनगंज जिला का यह परफारर्मेंस सामने आया है। ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक किशनगंज डीटीओ रविन्द्र नाथ गुप्ता ने 137 वाहन चालकों से 1024 रुपए की दर से चालान काटते हुए 1 लाख 60 हजार जुर्माना वसूले। वहीं एमवीआई संजय टाईगर ने 26 वाहन चालकों से 1192 की दर से 31 हजार रुपए जुर्माना वसूले। कटिहार डीटीओ ने 107 वाहन चालकों से 2219 की दर से 2 लाख 37 हजार 400 व कटिहार एमवीआई ने 73 वाहन चालकों से 3897 की दर से 2 लाख 84 हजार 500 रुपए जुर्माना की वसूल की है।

जबकि पूर्णिया डीटीओ ने 86 वाहन चालकों से 884 की दर से 76 हजार रुपए व पूर्णिया एमवीआई ने 32 वाहन चालकों से 1 हजार की दर से 32 हजार रुपए जुर्माना वसूले हैं। अररिया डीटीओ ने 28 वाहन चालकों से एक हजार की दर से 28 हजार व एमवीआई ने 38 वाहन चालकों से 2421 की दर से 92 हजार रुपए जुर्माना के तौर पर वसूले। हालांकि कोसी व सीमांचल की बात करें तो किशनगंज डीटीओ तीसरे स्थान पर एवं ओवरऑल सहरसा डीटीओ व एमवीआई का परफार्मेंस बेहतर है। सहरसा डीटीओ ने 170 वाहन चालकों से 2576 की दर से 4 लाख 38 हजार रुपए व एमवीआई ने 80 वाहन चालकों से 2231 की दर से 1 लाख 78 हजार 5 सौ रुपए वसूले हैं। इसी तरह मधेपुरा डीटीओ ने एक हजार की दर से 12 वाहन चालकों से 12 हजार व एमवीआई ने 40 वाहन चालकों से 1125 की दर से 45 हजार, सुपौल डीटीओ ने अब तक वाहन चेकिंग अभियान नहीं चलाया है। इनकी उपलब्धि ऑनलाइन रिपोर्ट में शून्य बताई जा रही है। वहीं सुपौल एमवीआई ने 55 वाहन चालकों से 1591 की दर से 87 हजार 5 सौ रुपए जुर्माना वसूले हैं।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…