तसीरूद्दीन नहीं लड़ेंगे चुनाव
निर्दलीय प्रत्याशी तसीरूद्दीन ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। सोमवार को एमआईएम कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तसीरूद्दीन ने उपचुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपना समर्थन एमआईएम के प्रत्याशी कमरूल हुदा को दिया है। तसीरूद्दीन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंाकन का पर्चा दाखिल किया था।
स्रोत-हिन्दुस्तान