दार्जिलिंग के सांसद को सौंपा मांग पत्र
किशनगंज
सिलीगुड़ी- ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रोड रेलखंड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर ठाकुरगंज रेल यात्री समिति और ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष देवकी अग्रवाल के द्वारा गुरुवार को एक ज्ञापन दार्जलिंग के सांसद राजू विष्टा को सौंपा गया। दार्जिलिंग जिले के बतासी के दौरे में आये दार्जलिंग सांसद को आवेदन देकर ठाकुरगंज क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की ओर दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मांग पत्र में कटिहार रेल मंडल के अधिकारियो पर अलुआबाड़ी रोड -ठाकुरगंज -बागडोगरा – सिलीगुड़ी रेल खंड की उपेक्षा का आरोप लगते हुए कहा की इसी उपेक्षा के खिलाफ 16 जनवरी से ठाकुरगंजरेल यात्री समिति के बैनर तले 9 युवकों आमरण अनशन किया था। नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल ने अलग-अलग सौंपे ज्ञापन में मांग कि है की पटना, दिल्ली, कोलकत्ता और गुवाहाटी आवागमन करने वाले दैनिक ट्रेनों को सिलीगुड़ी- बागडोगरा- नक्सलबाड़ी – ठाकुरगंज- अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलाया जाए जिनमें 13245-48 कैपिटल एक्सप्रेस, 13150/ 13149 कंचनकन्या एक्सप्रेस और 12343/44 दार्जिलिंग मेल12523 /12524 एनजीपी- आनंदविहार सुपर फास्टएक्सप्रेस सहित न्यूजलपाईगुड़ी से खुलने वाली सभी ट्रेनों को सिलीगुड़ीजंक्शन-ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित किया जाए एवं इन ट्रेनो का ठहराव इस रूट केमहत्वपूर्ण स्टेशन पर दिया जाए। वर्तमान में बागडोगरा ठाकुरगंज केरास्ते चल रही 22611/12 चेन्नई एक्सप्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर प्रदान किया जाए एवं 15721/22 पहाड़िया एक्सप्रेस के अस्थायी ठहराव को स्थायी ठहराव में परिवर्तित किया जाए। 15715/16 ग़रीब नवाज एक्सप्रेस को विस्तारित करपुन: ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन से चलाया जाए एवं ठाकुरगंज ठहराव दिया जाए। पूर्व में रेलवे बोर्ड द्��।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव