नप अध्यक्ष का चुनाव तीन को
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर पंचातय बहादुरगंज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गई है। दोनो पदों के लिए तीन अक्टूबर को डीआरडीए के रचना भवन के सभागार में चुनाव संपन्न कराया जायेगा।
डीएम हिमांशु शर्मा के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर अभिताभ गुप्ता, शंकर शरण प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनावी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवायी जायेगी। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर दोनों गुटों में खेमेबाजी जारी है। दोनों गुट अपने-अपने पक्ष में पार्षदों की गोलबंदी में जुटे हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान