
नेपाल सीमा पर एसएसबी ने आठ माह में 18 बंग्लादेशी पकड़े
नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा इन दिनों बंग्लादेशी घुसपैठ को लेकर काफी चर्चा में है। एसएसबी के आंकड़े बताते हैं कि इस साल फरवरी माह से लेकर सितंबर माह तक अब तक 18 बांग्लादेशियों को धर दबोचने में सफलता पाई है।
एसएसबी के आंकड़ों के अनुसार सात फरवरी 2019 को छह रोहिंग्या, 15 फरवरी 2019 को एक बांग्लादेशी, एक मार्च 2019 को एक बांग्लादेशी, 22 अप्रैल 2019 को एक बांग्लादेशी, चार जुलाई 2019 को एक बांग्लादेशी, छह जुलाई 2019 को एक बांग्लादेशी, 25 जुलाई 2019 एक बांग्लादेशी, 13 अगस्त 2019 को एक बांग्लादेशी, 28 अगस्त 2019 को एक बांग्लादेशी, पांच सितंबर 2019 को एक बांग्लादेशी,12 सितंबर 2019 को एक बांग्लादेशी के साथ 20 सितंबर 2019 को दो बांग्लादेशियों को सीमा पर तैनात एसएसबी ने धर दबोचने का काम किया है। हालांकि अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बांग्लादेशी भारतीय सीमा में किस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या कहते हैं एसएसबी के डीआईजी
इस संबंध में पूछे जाने पर एसएसबी डीआईजी अमित कुमार ने बांग्लादेशियों को पकड़ने की बात को स्वीकारते हुए बताया कि बांग्लादेशी किस उद्देश्य से नेपाल सीमा के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं यह तो कस्टम या फिर पुलिस ही बता पाएगी। क्योंकि एसएसबी का काम उन्हें पकड़ कर पुलिस या कस्टम को सौंप देना होता है।