नौ माह में दुष्कर्म के आरोपी को मिली सजा
नौ माह के अंदर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को न्यायालय से सजा सुनाये जाने के मामले मेें अपर लोक अभियोजक सोरेन प्रसाद को किशनगंज पुलिस सम्मानित करेगी।
गुरुवार को एसपी कुमार आशीष ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी को सजा दिलाने में अपर लोक अभियोजक ने सराहनीय भूमिका निभायी है। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा। वही पीड़िता को 10 लाख रूपये मुआवजा दिलाये जाने को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा। फरवरी 2019 में कोढ़ोबारी थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टी में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार आशीष ने एसआईटी का गठन किया था। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था