पशु तस्करी में संलिप्तता हुई तो नपेंगे थानाध्यक्ष
पशु तस्करी में किसी भी पुलिस पदाधिकारी की संलिप्तता हुई तो नपेंगे थानाध्यक्ष। पशु तस्करी पर अंकुश लगाये जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि संबंधित थाना क्षेत्र में पशु तस्करी को लेकर तस्करों से किसी प्रकार की संलिप्तता उजागर हुई तो संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। मामले में पैदल रास्ते मवेशी को ले जाये जाने वालो पर भी नजर रहेगी।
पैदल रास्ते मवेशी तस्करी को सूचना को लेकर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। वही पुलिस के द्वारा अब जो भी पशु जब्त किये जायेंगे उन पर रबर का टैग लगाया जायेगा। गौशाला से कई बार पशुओं को बदले जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से यह कदम उठाया गया है। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि जो भी मवेशी जिस किसी आरोपित के पास से बरामद किया जायेगा नये कानून के तहत अब दोबारा उसे वापस दिये जाने का प्रावधान नहीं है। एक वर्ष में जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 1 हजार 82 मवेशियों को जब्त किया जा चूका है। जनवरी माह में 108, फरवरी में 137, मार्च में 105, अप्रैल में 203, मई माह में 350, जून में 101, जुलाई में 39, अगस्त माह में 39 मवेशियों को जब्त किया गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान