पासपोर्ट के लिए पूर्णिया की दौड़ लगाने से मुक्ति
किशनगंज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद किशनगंजवासियों को पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा मिल गया। शुक्रवार को स्थानीय सांसद डॉ. जावेद, पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन सहाय, छपरा के प्रवर डाक अधीक्षक एस पी सिंह, कटिहार के डाक अधीक्षक एस एन यादव ने संयुक्त रुप से पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। पासपोर्ट केंद्र के शुभारंभ के साथ ही पासपोर्ट के आवेदकों का वेरिफिकेशन का भी काम शुरु कर दिया गया। पटना का सबसे दूरस्थ लगभग 400 किमी दूर यह केंद्र खुलने से अब आवेदकों को पटना, पूर्णिया आवाजाही करने में पसीने नहीं बहाने पड़ेंगे। जिला से सटा बंग्लादेश, नेपाल व बंगाल की सीमा रहने के कारण यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र की सख्त जरुरत महसूस की जा रही थी। इस मौके पर सांसद डा. जावेद ने कहा कि यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है। जिस पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें 400 किमी दूर पटना जाना पड़ता था अब हमारे जिले में ही इसका काम शुरु हो गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव