पोठिया में बढ़ती जा रही है बच्चा चोरी की अफवाह
बीते एक पखवाड़े में पोठिया प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवो में बच्चा चोर की अफवाह का मामला सामने आया है। जबकि दो गांवों में तो बच्चा चोरी की अफवाह में दो निर्दोष की बेरहमी से पिटाई भी कर दी गई है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुँच कर पीड़ित को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है। जबकि किसी भी मामले में बच्चा उठाने या बच्चा गुम होने की पुष्टि नहीं हुई है। पोठिया थाना अध्यक्ष ने बच्चा चोर की अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया है। तब जाकर घटना में कमी आई है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में यह घटना पहली दफा उस समय प्रकाश में आया जब दो सितंबर को सेठाबाड़ी में लोगों ने एक व्यक्ति को शाम के समय गांव में घूमते हुए देखा तो बच्चा चोर समझ कर शोर मचाने लगा और चिचुआबाड़ी ओपी में इसकी सूचना दी गई। ओपी अध्यक्ष केपी सिंह ने आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँच आरोपी को अपने कब्जे में कर पोठिया थाना अध्य्क्ष को सौंप दिया। लेकिन कुछ ही घंटे बाद अन्य गांव के लोगों ने पुष्टि की यह विक्षिप्त है। बीते चार सितंबर को गोरुखाल पांचायत के कोईमारी तथा धुलाबाड़ी मोड़ में अलग-अलग घटना स्थल पर दो निर्दोष लोगों को ग्रामीणों ने बच्चे चोरी के आरोप में पिटाई कर दी। गनीमत तो यह रहा कि किसी ने पोठिया पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पोठिया थाना अध्यक्ष तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर दोनो आरोपी को अपने कब्जे में ले कर दोनो मारपीट से जख्मी हुए आरोपी का इलाज के पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया। कोईमारी में पकड़े गए बच्चा चोर का आरोपी ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली का विक्षिप्त था जो पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था। जबकि दूसरा आरोपी भी महाराष्ट से भटकते हुए पहुंचा था वह भी विक्षिप्ति था। इस प्रकार चार सितंबर देर शाम को ही ठाकुरगंज के चार युवक मार्शल गाड़ी से अपने रिस्तेदार के जा रहे थे। इसी क्रम में छत्तरगाछ में टॉयलेट के लिए गाड़ी से उतरे तो कुछ लोग बच्चा चोर कहकर लोगों को इकट्ठा कर लिए ओर छत्तरगाछ ओपी के हवाले कर दिए गए।
स्रोत-हिन्दुस्तान