
फरार पिता-पुत्र के घर पुलिस की कुर्की जब्ती
किशनगंज टाऊन थाना कांड संख्या 528/2019 जफर आलम की हत्या के मामले में पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार पिता-पुत्र दोनों आरोपी मदारी टोला निवासी शफीरूद्दीन व उसका पुत्र मो.तुफेल आलम के घर की शुक्रवार को किशनगंज टाऊन थाना पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई किया।
दो नवंबर को घटी इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसको लेकर बेलवा के लोगों ने आंदोलन किया था। इधर हत्या कांड का नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के पिता ताहिर आलम व अन्य परिजनों ने पिछले सप्ताह एसपी कुमार आशीष से मिलकर हत्या कांड के नामजद आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की गुहार लगा लगाई थी। दोनों आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शुक्रवार को टाउन थाना एसआई अंजनी कुमार, सरोज कुमार दल-बल के साथ बेलवा मदारी टोला किशनगंज-ठकुरगंज मुख्य सड़क किनारे पहुंचकर आरोपित पिता-पुत्र के घर की कुर्की-जब्ती की। कुर्की के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में पाए गए सभी सामान उठाकर थाना ले आये। बताते चलें कि बताते चलें कि जमीनी विवाद को लेकर दो नवंबर को किशनगंज टाउन क्षेत्र अंतर्गत बेलवा पंचायत के बेलवा बीच बस्ती निवासी ताहिर आलम एवं उसके पुत्र जफर आलम पर मदारी टोला निवासी शफीरूद्दीन उसका पुत्र मो.तुफेल आलम धारदार हथियार से कातिलाना हलमा कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था।
HINDUSTAN