फ्रेंकिग मशीन से टिकट में परेशानी
सिविल कोर्ट में फ्ऱेंकिंग मशीन से टिकट लेना अधिवक्ताओं व लिपिकों व आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है । विगत एक माह से लोगों को टिकट लेने के लिए कोर्ट में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कम मूल्य के कोर्ट कार्य के टिकट के लिए भी लोगों को घंटों कतार में इंतज़ार करना पड़ता है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि सिर्फ एक ही मशीन से टिकट मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। पहले समाहरणालय में भी टिकट मिलता था जिस काउंटर को बंद कर दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस पर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसके समाधान के लिए कदम उठाने की मांग की है जिससे कि टिकट के कारण लोगों का कार्य बाधित न हो।
स्रोत-हिन्दुस्तान