बाइक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल
ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत बालेश्वर फार्म के समीप मंगलवार की संध्या दो बाइक के टक्कर में 65 वर्षीय आदिवासी महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को इलाज के किशनगंज भेजा गया है। वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा है । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया घटनास्थल से प्राप्त बाइक को जब्त करते हुए दूसरी घायल महिला पवित्रा सोरेन (25) के फर्द बयान पर बाइक चालक पर मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।
घायल महिला ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया है कि मंगलवार संध्या समय सात बजे अपनी सास सूरज मनी मुर्मू (65) और भानजी बबीता मुर्मू साकिन चेंगमारी मुरलीडांगी के संग नावडुब्बा से मेहमानी खाकर वापस अपने घर जा रहे थे। बालेश्वर फार्म के समीप पौआखाली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पल्सर बाइक ने सड़क किनारे चल रहे हम तीनो को सामने से ठोकर मार दी। जिससे मेरी सास घटनास्थल पर ही गिरकर अचेत हो गई और मेरे साथ मेरी भतीजी भी घायल हो गई। स्थानीय लोगो की नजर हमलोगों पर पड़ने पर आनन-फानन हमें ठाकुरगंज अस्पताल ले गये। चिकित्सको ने मेरी सास को मृत घोषित कर दिया। मेरी गंभीर स्थिति को देखते हुए किशनगंज रेफर किया गया है।
स्रोत-दैनिक जागरण