बिशनपुर के वार्ड चार व पांच में सड़क पर बह रहा गंदा पानी
बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 व 05 बिशनपुर बस्ती गांव के ग्रामीण जलजमाव व सड़क पर गंदे पानी के बहने से काफी परेशानी झेलने को विवश हैं। स्थानीय ग्रामीण सतीश चौधरी, चैतू चौधरी, दिलीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, गौरी शंकर चौधरी, उमेश साह, बिनोद मंडल, अरविंद चौधरी, रमेश चौधरी, खगेन्द्र रजक, अशोक रजक, चंद मोहन साह, शंकर चौधरी, विजय साह, शंकर साह, पिंटू साह सहित कई लोगो ने बताया कि बिशनपुर बस्ती गांव में वर्षो से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है, लेकिन अबतक एक अदद नाले का निर्माण नहीं हो सका ।
लोगो ने जनप्रतिनिधियों सहित जिला पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से बिशनपुर गांव में व्याप्त जलजमाव की समस्या की ओर आकृष्ट कराया है । मुखिया मुनाजिर आलम व वार्ड सदस्या माया देवी ने बताया कि बिशनपुर बस्ती गांव मे नाला निर्माण हेतु कार्य प्रक्रिया अधीन है बहुत जल्द परेशानी दूर होगी।