Home किशनगंज महिला की मौत

महिला की मौत

1 second read
Comments Off on महिला की मौत
0
277

महिला की मौत

सड़क हादसे में महिला की मौत

टेम्पु की ठोकर से महिला की मौत

छोटा बच्चा भी हुआ घायल, इलाजरत

पोठिया। निज संवाददाता

शनिवार देर शाम को पोठिया थाना क्षेत्र के तहत चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र

अंतर्गत ठाकुरगंज-किशनगंज सड़क स्थित कलियागंज के समीप अनियंत्रित टेम्पु

की ठोकर से मां बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल मां मिनोती देवी

(25 ) पति कन्हैया सहनी निवासी पौआखाली की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम

रास्ते में हो गई। जबकि तीन बर्षीय पुत्र बाबु सहनी अस्पताल में जिंदगी

और मौत से जंग लड़ रहा है। इधर घटना स्थल से टेम्पु चालक टेम्पु छोड़ मौके

से फरार हो गया है। वही घटना स्थल पर पहुँचे ओपी प्रभारी केपी सिंह ने शव

को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात टेम्पु को अपने कब्जे

कर लिया है। घटना को लेकर मृतिका की पति कन्हैया सहनी के फर्द बयान पर

मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। ओपी प्रभारी श्री सिंह ने

बताया की कन्हैया सहनी ने अपने फर्द बयान कहा है कि मेरी सास की तबियत

पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। शनिवार को मेरी पत्नी अपनी मां को

देखने पौआखाली से कलियागंज आई। इसी क्रम में मेरी पत्नी सड़क किनारे खरी

थी कि एक टेम्पु ठाकुरगंज की ओर तेज रफ्तार से आकर मेरी पत्नी व बच्चे को

ठोकर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पत्नी की इलाज के लिए ले जाने के

दौरान मौत हो गई।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…