Home किशनगंज महिला फीडे रेटिग शतरंज में नौवीं स्थान पर रहीं कुमारी जिया

महिला फीडे रेटिग शतरंज में नौवीं स्थान पर रहीं कुमारी जिया

0 second read
Comments Off on महिला फीडे रेटिग शतरंज में नौवीं स्थान पर रहीं कुमारी जिया
0
293

महिला फीडे रेटिग शतरंज में नौवीं स्थान पर रहीं कुमारी जिया

जेएनएन किशनगंज : गत दिनों पटना के यूथ हॉस्टल में स्मार्ट ग‌र्ल्स फिडे रेटिग चेस टूर्नामेंट संपन्न हुई। इसमें पूरे देश के 72 उत्कृष्ट महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेटिग प्रतियोगिता में अपनी जिले की खिलाड़ी और सेंट जेवियर्स स्कूल के कक्षा चार की छात्रा कुमारी जिया ने शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बीच जगह बनाकर अपने विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया है।

कुमारी जिया के वापस लौटने पर जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता व वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 में से छह खिलाड़ियों को पराजित करने में सफलता पाई। एक अनरेटेड खिलाड़ी होने के बावजूद कुमारी जिया ने अपने प्रतिद्वंद्वियों में से पटना के एक समय के शीर्ष महिला खिलाड़ी पम्मी रानी(1499 अंतरराष्ट्रीय रेटिग प्राप्त) को पराजित कर सबको अचंभित किया। अपने प्रदर्शन के आधार पर इस प्रतियोगिता में नौवां स्थान प्राप्त हुआ जो अपने जिले के किसी भी खिलाड़ी के द्वारा किसी अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिग प्रतियोगिता में प्राप्त की गई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इन्हें एक ट्रॉफी एवं नगद 800 रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…