शिक्षक के खाते से 14 हजार उड़ाये
नगर शिक्षक तारीक अनवर का एसबीआई बहादुरगंज शाखा में खाता रहने और एटीएम घर मे रहने के बावजूद 26 सितंबर को यूएनआई होटल युवराज मधुबनी स्थित एटीएम से 14 हजार रुपये की निकासी से जुड़ी फर्जीवाड़ा की घटना प्रकाश में आया है।
पीड़ित खाताधारी शिक्षक तारिक अनवर के अनुसार 24 सितंबर को दो माह का वेतन से जुड़ी राशि बैंक खाता में आया था। 25 सितंबर को बहादुरगंज एसबीआई एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण रकम की निकासी करने के लिये शाखा में बैंक के स्वीप मशीन से रकम निकालने के लिये कई बार प्रयास किया जब कार्ड से रकम की निकासी नहीं हुई तो निकासी पर्ची भरकर बीस हजार की निकासी किया और खाता में लगभग चौदह हजार दो सौ दस रुपये बैलेंस राशि रह गया। दोबारा 27 सितंबर को राशि की निकासी से पहले एटीएम में बैलेंस से जुड़ा मिनी स्टेटमेंट निकाला तो खाता में दो सौ तैतीस रुपये मात्र बैलेंस देखकर घबरा गया और मामले की जानकारी के लिये तुरंत शाखा प्रबंधक एसबीआई बहादुरगंज से संपर्क किया। शाखा प्रबंधक ने दिनांक 26 सितंबर को दस हजार और चार हजार को शामिल कर चौदह हजार रुपये की निकासी यूएनआई होटल युवराज मधुबनी के एटीएम से करने की जानकारी देकर स्टेटमेंट की प्रति उपलब्ध कराया। खाताधारक तारीक अनवर द्वारा जब बैंक प्रबंधक को यह बताया गया कि एटीएम पास में रहने और कभी मधुबनी नहीं जाने की बात कही।
स्रोत-हिन्दुस्तान