Home किशनगंज आवास के नाम पर रुपये मांगी तो होगी प्राथमिकी

आवास के नाम पर रुपये मांगी तो होगी प्राथमिकी

0 second read
Comments Off on आवास के नाम पर रुपये मांगी तो होगी प्राथमिकी
0
222

आवास के नाम पर रुपये मांगी तो होगी प्राथमिकी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने का सपना संजाने वाले बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ें। लाभुकों को जो राशि निर्गत की जाती है उसके लिए बिचौलियों के चक्कर में न पड़े। राशि के लिए किसी के भी द्वारा रूपये की मांग की जाती है तो सीधे नगर परिषद को शिकायत दर्ज करायें।

उक्त बातें नगर परिषद के कार्यपालक मंजूर आलम ने अपने कार्यालय कक्ष सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से एक नंबर जारी किया गया। जारी नंबर 9572237627 पर कोई लाभुक व्हाट्सएप या फोन पर सूचना दे सकते हैं। वैसे बिचौलियों पर एफआईआर दर्ज करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित लाभुक के द्वारा नियमानुसार उस स्तर पर प्रथम फेज या द्वितीय फेज का काम पूर्ण होने पर संबंधित लाभुक उक्त नंबर पर फोटो के साथ मैसेज करें। मैसेज मिलने के बाद नगर परिषद की टीम जांच करेगी और सब कुछ ठीक रहा तो चार दिनों के अंदर उनके खाते में राशि निर्गत कर दी जायेगी।

HNDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…