Home किशनगंज बिहार में असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार का शंखनाद, कहा- RJD वालों हमारे 4 विधायक तोड़े, 24 जीतेंगे – ASADUDDIN OWAISI

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार का शंखनाद, कहा- RJD वालों हमारे 4 विधायक तोड़े, 24 जीतेंगे – ASADUDDIN OWAISI

5 second read
Comments Off on बिहार में असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार का शंखनाद, कहा- RJD वालों हमारे 4 विधायक तोड़े, 24 जीतेंगे – ASADUDDIN OWAISI
0
16
1200 675 24091453 thumbnail 16x9 owaisi

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार का शंखनाद, कहा- RJD वालों हमारे 4 विधायक तोड़े, 24 जीतेंगे – ASADUDDIN OWAISI

असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. उन्होंने सीमांचल के मुसलमानों से आरजेडी से ‘बदला’ लेने की अपील की है.

किशनगंज: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल से बिहार चुनाव के प्रचार का शंखनाद कर दिया है. किशनगंज जिले के बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर भी निशाना साधा.

वक्फ पर नीतीश-चिराग को घेरा: वक्फ संशोधन कानून को लेकर एनडीए पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान ये जान लें कि जिस चीज का मालिक अल्लाह है, उसका मालिक हुकूमत को नहीं बनने देंगे. वहीं, उनको बीजेपी की ‘बी टीम’ कहने पर उन्होंने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें बी टीम कहते है लेकिन अरे इसी बी टीम ने मोदी सरकार के सामने इस विधेयक को फाड़ा था. तुम तो ए टीम थे, तुमने क्या किया, तुम्हारे मुंह में दही जम गया था क्या?

आरजेडी से लेंगे बदला: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने हमारे चार विधायकों को तोड़ा था, सीमांचल की जनता आने वाले चुनाव में इसका बदला जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि ये बुजदिल लोग हमारे चार बुजदिल विधायकों को लेकर गए लेकिन हम इस बार 24 जिताएंगे. आरजेडी पर हमला करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि ऊपर वाले चाहेंगे तो एक दिन ऐसा आएगा, जब राजद वाले अख्तरूल ईमान और तौसीफ साहब से भीख मांगने आएंंगे.

पतंग छाप को ही वोट दें: एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि आज बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से हमने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और आने वाले समय में सभी विधान सभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल को मजबूत करने का काम सिर्फ मजलिस पार्टी ही कर सकती है. बहुत सारी पार्टी के लोग आएंगे और दौलत देंगे, उसे जरूर लीजिए लेकिन वोट पतंग छाप को ही दीजिए. उन्होंने बिहार में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल हमारा फोकस पार्टी को मजबूत करने पर है.

सीमांचल के मुसलमानों से की अपील: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल तक राजद, नीतीश और मोदी सीमांचल का नाम तक नहीं लेते थे लेकिन जबसे आपने मजलिस को वोट दिया, उसके बाद इनकी जुबान पर सीमांचल का नाम आ गया. उन्होंने कहा कि जब बिहार में दलित, अगड़े, कुर्मी और कुशवाहा की राजनैतिक पार्टी हो सकती है तो मुसलमानों की पार्टी क्यों नहीं हो सकती? राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चार भगोड़े विधायक लेकर गए. इन लोगों ने सिर्फ हमारे पीठ पर खंजर भौंकने का काम ही नहीं किया, बल्कि यहां के नौजवानों के सीने पर भी खंजर घोंपने का काम किया है.

“ये चार बुजदिल थे. ये चार जमीरफरोश थे तो खरीदने वाला भी जमीरफरोश और कमजोर है. अरे जो बिकने तैयार थे, वो बिक गए. जो नहीं बिके, वो तुम्हारे सामने खड़ा है. याद रखो राजद वालों तुमने चार को खरीदा ना. इंशाअल्लाह तुम भिखारी बनकर अख्तरुल ईमान और तोसीफ आलम के घर को आओगे.”- असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, एआईएमआईएम

पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले ओवैसी?: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले ने तमाम देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमें एकजुट होकर खड़ा रहना है. जो विदेशी नेता कह रहे है कि पाकिस्तान से बात करनी चाहिए, मेरा उनसे सवाल है कि यूक्रेन और रूस में तुमने क्या किया? उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद भी जो लोग हिंदू और मुसलमान कर रहे हैं, वो देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है.

जाति जनगणना का किया समर्थन: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का ऐलान तो कर दिया लेकिन ये नहीं बताया कि कब होगी? उन्होंने मोदी सरकार से जल्द से जल्द कास्ट सेंसस कराने की मांग की. एआईएमआईएम चीफ ने बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जातीय जनगणना को इसलिए सार्वजनिक नहीं किया गया, क्योंकि उसमें मुसलमान सबसे अधिक पिछड़े हुए थे.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …