
सुबह से छाया रहा घना कोहरा
किशनगंज। गुरुवार की सुबह भी शहर घना कोहरा की चादर में लिपटा रहा। कोहरा व सर्द पछुआ हवा के कारण लोगों को कंपकंपी छुट गई। सुबह 10 बजे तक कोहरा का असर रहा। कोहरा का इतना घना प्रभाव था कि लोगों को काफी नजदीक से भी कुछ नहीं दिख रहा था। सड़कों व रेल पटरियों पर दृश्यता कम रहने के कारण वाहनों व ट्रेनों को लाइट जलाकर आवाजाही करनी पड़ी। वाहन भी धीरे धीरे चल रहे थे। कुहासा के कारण पटना, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों से सिलीगुड़ी तक आनेवाली बसें भी समय से दो घंटे देरी से पहुंच रही है। सुबह घने कोहरे के बीच बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई। कुहासा इस कदर व्याप्त था कि स्कूल कैंपस में भी कुछ नहीं दिख रहा था। हालांकि सुबह 11 बजे धूप खिली लेकिन दिन भर धूप छांव सा मौसम बना रहा। जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकी। शाम ढ़लते ही फिर वही स्थिति बन गई। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जिलेवासियों को अभी कोहरा से राहत मिलने की संभावना नहीं है। 19 जनवरी से कोहरा का प्रभाव लगातार पड़ रहा है। मौसम के खराब रहने का असर दैनिक मजूदरों पर भी पड़ रहा है।
HINDUSTAAN