
आज किशनगंज जिला अन्तर्गत 43 और कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन हेतु डॉ० आदित्य प्रकाश जिला पदाधिकारी किशनगंज , डॉ० दिलीप जायसवाल निदेशक एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल , श्री श्री नंदन सिविल सर्जन किशनगंज एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा मेडिकल कर्मियों की उपस्थिति में ससम्मान डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 84 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन हेतु डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में किशनगंज जिला में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 32 है। यह जानकारी कुछ देर पहले ही दी गई
#biharfightscorona #coronaupdates