Home किशनगंज विधानसभा उपचुनाव LIVE: भागलपुर, बांका, किशनगंज और सहरसा में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

विधानसभा उपचुनाव LIVE: भागलपुर, बांका, किशनगंज और सहरसा में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

8 second read
Comments Off on विधानसभा उपचुनाव LIVE: भागलपुर, बांका, किशनगंज और सहरसा में शांतिपूर्ण मतदान शुरू
0
235

विधानसभा उपचुनाव LIVE: भागलपुर, बांका, किशनगंज और सहरसा में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज, भागलपुर के नाथनगर, बांका के बेलहर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है। बांका के नक्सल प्रभावित बेलहर विधानसभा मैं इस उपचुनाव में कुल 4 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला राजद एवं जदयू प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है।
देखिए इन क्षेत्रों  में घटनाक्रम की लाइव रिपोर्ट-

11.15 AM: भागलपुर के नाथनगर में सुबह 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान।

11.15 AM: किशनगंज में 11 बजे तक  21 प्रतिशत मतदान

10.31 AM: बेलहर विधानसभा क्षेत्र के  सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में बूथ संख्या 109, 110 में झड़प एवं मारपीट

10.29 AM: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में मतदाता को धमकाने के आरोप में जिला परिषद के पति  प्रीति सिंह के पति तनजा सिंह को पुलिस ने लिया हिरासत में बेलहर डीएसपी ने की पुष्टि। लोगों ने निर्वाचन आयोग से की थी शिकायत।

09.35 AM: बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्र 253 में इवीएम में खराबी के चलते दो घंटे से मतदान बाधित

09.15 AM: बेलहर में अबतक 14 प्रतिशत मतदान।

09.00 AM: सिमरी बख्तियारपुर में 9 बजे तक 5.34 प्रतिशत मतदान।

07.10 AM: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शुरु।

07.00 AM: बांका के बेलहर में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…