
सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं : डीएम
जिले मे के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा में नियमित टीकाकरण मामलों में सुधार, मातृ मृत्यु व नवजात मृत्यु दर, इंफ्रास्ट्रक्चर, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवा, एनसीडी स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कोविड टीकाकरण एवं जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने इसमें अपेक्षित सुधार को लेकर विस्तृत कार्य योजना पर विचार किया गया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार, डीपीसी विश्वजीत कुमार, एसएमसी एजाज एहमद , डब्ल्यू एच ओ के डॉ अनिशुर रहमान,डीएमओ डॉ .मंजर आलम,सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन,सीफार के जिला समन्वयक,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद थे।
अप्रैल से अगस्त के बीच जिले में 9388 संस्थागत प्रसव हुए
गर्भवती महिलाओं की नियमित एएनसी जांच संबंधी मामले की समीक्षा के क्रम में अगस्त माह में बढ़िया प्रदर्शन की सराहना की गई । बीते अगस्त माह में एएनसी जांच मामले में जिले की उपलब्धि 146 फीसदी थी। प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करते हुए पूरे प्रसव काल के दौरान चार एएनसी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने बताया कि जिले में 14 स्थानों पर प्रसव संबंधी सुविधाएं संचालित हैं। माह अप्रैल से अगस्त के बीच जिले में कुल 9388 नोर्मल एवं सीजेरीएन संस्थागत प्रसव हुए । जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव मामले में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। माह अगस्त में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम में प्रसव पूर्व 4 जांच 89 प्रतिशत किया गया। जिले में 90 प्रतिशत पूर्ण नियमित टीकाकरण किया गया है, आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस जिले में नियमित रूप से लक्ष्य के अनुरूप आयोजन किया गया ।