
ज़िला विकास समंवय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) सह निगरानी समिति की बैठक में इमरान आलम , ज़िला पार्षद प्रतिनिधि सह सदस्य ज़िला विकास एवं निगरानी समिति द्वारा उठाये गए मुद्दे…
1◆ ज़िले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पोस्ट सेंक्शन का मुद्दा उठाया, उसपर डीएम साहेब ने कहा कि हमलोग माननीय सांसद जी और सदन के माध्यम से बिहार सरकार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सेंक्शन के लिए प्रस्ताव भेज देते हैं , चूंकि ये विद्यर्थियों के भविष्य से ज़ुरा मामला है।
2◆ बहादुरगंज प्रखंड के निशांद्रा पंचायत अंतर्गत टंगटंगी गाँव मे एक दशक पूर्व बाढ़ में ध्वस्त पुल का आजतक पुनर्निर्माण नही होना खेद की बात है, ज़िला अधिकारी महोदय ने कार्यपालक अभियंता से जाँच कर रिपोर्ट करने को कहा।
3◆ बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत झुनकी से टेढ़ागाछ तक पथ निर्माण विभाग जे द्वारा बनाये जा रहे सड़क पिछले 2017 से अधोरा परा है, जो खेद की बात है, ज़िला अधिकारी महोदय ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को संवेदक के खिलाफ कारवाई का निर्देश दिया।
4◆ बहादुरगंज के रूपणी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में यथाशिघ्र प्रसव व्यवस्था कराने का मामला उठाया जिसपर डीएम साहेब ने कहा कि जल्द प्रसव व्यवस्था करवाने की कार्रवाई की जाएगी।
5◆ बहादुरगंज के लौचा हाट से महेशबथना जाने वाली सड़क का भी मामला उठाया जिसपर डीएम साहेब ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-1 किशनगंज को स्थलीय जाँच कर एक स्पेशल रिज्यूम प्लान, सुरक्षात्मक कार्य के साथ तैयार करने का निर्देश दिया।
6◆ बहादुरगंज के भाटाबाड़ी हाट से महेशबथना बीड़पुर प्रधानमंत्री सड़क में एमआर योजना से निर्मित मरम्मती कार्य में अनियमितता के जाँच का माँग किया, एवं एनबीसीसी द्वारा भाटाबाड़ी हाट से बीड़पुर 11 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क में से मात्र 6 किलोमीटर ही बन पाया है इसका भी माला उठाया जिसपर डीएम साहेब ने जाँच कर रिपोर्ट उपस्थापित करने का आदेश।
7◆ मुख्यमंत्री जल नल योजना में प्लान्ट अधिष्ठापन में कनीय अभियंताओं के द्वारा अनियमितता का मामला सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपविकास आयुक्त महोदय को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) का मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया एवं कार्यपालक अभियंता का मीटिंग में डीएम साहेब ने फटकार भी लगाया।
माननीय सांसद महोदय एवं जिला अधिकारियों ने सभी अधिकारियों को मामले का अनुपालन ससमय करने का आदेश दिया।