कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग हेतु रक्षा कवच पर प्रशिक्षण
कृषि विज्ञान केंद्र परिसर जलालगढ़ में कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग के लिए रक्षा कवच पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में सुशील देसाई ने चल चित्रों के माध्यम से उपस्थित रावे छात्र एवं किसानों को पूरे विस्तार से सेफ्टी कीट के बारे में बताया। साथ ही वायर कीट क्राफ की तरफ से एक-एक सेफ्टी कीट दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र तथा वायर क्रॉप साइंस के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर सीमा कुमारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस तरह का महत्वपूर्ण कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए तथा किसानों को भी अवश्य बताना चाहिए। ताकि किसान इसकी जानकारी प्राप्त कर फसल में दवा का प्रयोग कर अपने को सुरक्षित रख सकें। इस अवसर पर उद्यान वैज्ञानिकोंअभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण इसलिए आवश्यक है कि आज के दौर में किसान दवाओं के छिड़काव में सावधानी नहीं बरतते जिसकी उनके शरीर में कई प्रकार के विकार उत्पन्न होते हैं। इसलिए कीटनाशकों से सुरक्षा के लिए सेफ्टी कीट कवच बेहतर साबित होता है। कृषि विज्ञान केंद्र के किचन गार्डन में रावे के छात्रों के बीच कीटनाशक से सुरक्षित उपयोग हेतु रक्षा कवच का प्रयोग कर दिखाया गया। कार्यक्रम में सेफ्टी मैनेजर सुशील देसाई, क्षेत्रीय प्रबंधक (वायर कृषि साइंस) सौरभ सिंह, वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार, कनीय वैज्ञानिक सह प्रध्यापक मनोज कुमार, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार, मौसम वैज्ञानिकों दयानिधि चौबे आदि उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान