पीड़ितों की सुध नहीं ले रहे अधिकारी
खंड में अभी भी बाढ़ की तबाही से लोगों का बेघर होना जारी है। बावजूद कई गांवों में अब तक अधिकारी नहीं पहुंच पाये हैं। कारी कोसी के उफान से फैले बाढ़ की पानी में खुरहान वितरणी और आलमनगर वितरणी के बीच पड़ने वाले सभी गांव प्रभावित हो चुके हैं।
दो सौ से अधिक घरों में बाढ़ की पानी फैलने से दर्जनों परिवार बेघर हो चुके हैं, जो ऊंचे स्थानों पर दूसरों के घरों में पनाह लिये हैं। न तो उन बेघर परिवारों को किसी प्रकार की सहायता मिल रही है और न हीं सांत्वना देने के लिए भी कोई अधिकारी पहुंच पाए हैं। जिससे प्रभावित लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्वालपाड़ा की ओर से कारी कोसी का पानी आ रहा है तो दूसरी ओर बैतुल्लाह बासा के पास सहायक नदी के ऊपर सड़क में पूर्व में दिये गये ह्यूम पाइप के सहारे जल निकासी पूरी तरह नहीं हो पाती है।
प्रभावित क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक धान की फसल भी बर्बाद हो चुकी है। लदमा वार्ड छह स्थित सड़क पर भी दो से चार फीट तक पानी है। जहां न तो नाव की सुविधा है और न हीं प्रभावित परिवार के बीच राहत व बचाव कार्य जारी है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि सीओ से जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान