
एटीएम से 4.37 लाख रुपये अवैध तरीके से निकाला
थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी निवासी बलराम चौधरी के खाते से 4. 37 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी। इस बाबत लालपुर सरोपट्टी निवासी बलराम चौधरी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 27 नवंबर को एटीएम से पैसा निकालने सेंट्रल बैंक सिंहेश्वर के एटीएम में गए। वहां रुपये की निकासी नहीं हो सकी। उसके बाद पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की जिसमें चार हजार रुपया की निकासी हुई।
फिर खुद व खुद जमा भी हो गया।
19 दिसंबर को लालपुर के एसबीआई शाखा में रुपये निकासी करने को गए तो पता चला कि खाता में रुपये नहीं हैं। जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पास है। बैंक स्टेटमेंट निकालने से पता चला कि 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच 37 बार उसके खाते एटीएम के जरिए रुपये की निकासी की गयी है। एटीएम से 4.37 लाख रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने बैंक कर्मचारियों के मिली भगत से पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।
डिक्की खोल निकाल लिये 90 हजार रुपए
आलमनगर। स्थानीय बाजार में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने बाइक की डिक्की से 90 हजार रुपये व कागजात पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया कि किशनपुर- रतवारा पंचायत के विस्थापित मुरौत वार्ड 17 के शंकर शर्मा ने खेती-बाड़ी के लिए आलमनगर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 90 हजार रुपए की निकासी कर घर जा रहा था। एक साथी की बाइक पंचर होने के कारण उसने भी अपनी बाइक उस दुकान पर खड़ी कर दी। दुकान में ट्यूब खरीदने चला गया।
उसी दौरान उचक्के डिक्की खोल कर रुपये सहित कई कागजात लेकर फरार हो गए। आलमनगर में नवंबर महीने से अब तक इस प्रकार करीब एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन एक भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। इस कारण बदमाशों के हौसला बुलंद हो रहा है।
Source-HINDUSTAN