
मधेपुरा जिला घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत की वार्ड नंबर 15 परमानपुर गोठ टोला में कामेश्वर मध्य विद्यालय के प्रांगण एवं वार्ड नंबर 15 के उत्तरी छोर के पास स्थित एक मचान पर परमानपुर वार्ड नंबर 15 के कुछ उचोको लड़के द्वारा गंजा एवं नशीली दवा कोरेक्स सिरप जैसे खतरनाक चीजों का इस्तेमाल करके गांव के छोटे-छोटे बच्चे को नशे का लत लगाया जा रहा है! शाम ढलते ही परमानपुर वार्ड नंबर 15 में रात्रि के 10:00 बजे तक नशैरी लड़कों के द्वारा गांजा एवं कोरेक्स जैसे सिरप का खुलेआम इस्तेमाल किया जाता है और जब नशा करके फुल नशा में आ जाता है तो गांव में खुलेआम नंगा नाच करता है नशा करके नशैरी लड़कों के द्वारा दूसरे दिन नशा करने के लिए रोड से जाने वाले राहगीर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए रुपए मोबाइल का छीनतई एवं मारपीट करता है अभद्र गाना बजा बजा कर खुलेआम नंगा डांस करता है जिससे गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति इस नशैरी बाज लड़कों से अब तंग आ गया है क्योंकि गांव के छोटे-छोटे बच्चे के ऊपर भी प्रभाव पड़ने लगा है यहां के बच्चे जब पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो नशेड़ी बाज लड़कों के द्वारा पढ़ाई नहीं करने का सलाह दिया जाता है बोला जाता है कि पढ.लिखकर क्या करोगे! हम लोग पढ़ लिए तो क्या हो गए! जब हम लोग जैसे लड़कों को नशेड़ी बनना पड़ गया तो तुम लोग अभी से ही नशैरी बन जाओ! कभी-कभी ऐसा भी होता है की आपस में गाली गलौज और लड़ते झगड़ते रहता है जिससे ग्रामीण को डर सता रहा है कि आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना घट सकता है! जैसे कि कल घटना होने से बाल-बाल बच गया! इसलिए पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि परमानपुर वार्ड नंबर 15 पर शाम ढलते ही आप अपनी गस्ती देना शुरू कर दे!