
मधेपुरा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा में लगातार विभिन्न दलों के नेता अपने अपने समर्थकों के साथ अधिक से अधिक लोगों को अपने पार्टी में जोड़ने का कारण निरंतर चल रहा है आपको बता दें कि मधेपुरा जिला के राजद जिलाध्यक्ष श्री जय कांत यादव जी लगातार पूरे जिले भर का भ्रमण कर आम आवाम सहित जनप्रतिनिधियों को भी अपने पार्टी में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं, खुशी की बात यह है कि लोगों में भी राजद के प्रति उत्साह दिखा कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजद का खुलकर समर्थन करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार यानी 27 अगस्त 2020 को घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत अर्राहा, महुआ, दीघरा पंचायत के वर्तमान मुखिया गजेंद्र राम अपने गांव पिपराही के दुखी राम, युवराज राम, सुरेश राम, निर्मल सादा, निर्मल मंडल, राजीव राम, जीवन प्रकाश राम, महेश्वरी मंडल, प्रभु मंडल, प्रिंस कुमार राम एवं अन्य समर्थकों के साथ पूर्व सरपंच सफेन्दर यादव के समक्ष जिला राजद अध्यक्ष जयकांत यादव के नेतृत्व में राजद में शामिल हुए।