
शहीद कुंदन की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गलवान घाटी हमले में शहीद हुए कुंदन कुमार की याद में घैलाढ़ प्रखंड के इनरवा गांव एवं शहीद कुंदन यादव की ससुराल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव की अध्यक्षता में हुई! जिसमें शहीदों की याद में पुष्प एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि हम उन सभी शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं जिन्होंने अपना वीर सपूत खोया है! घैलाढ़ प्रखंड के क्रांतिकारी जिला परिषद प्रतिनिधि विनीत कुमार आर्यन ने कहा कि कोसी के लाल की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी! इनके सहादत में हम सभी प्रखंड वासियों को चीन में निर्मित सामानों का पूर्णरूपेण बहिष्कार करना होगा! तभी शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी शोक सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ हरीत कुमार कृष्ण” युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार यादव” मुखिया अनंत मंडल” सरपंच हीरा कामत” जाप प्रखंड अध्यक्ष भिलट आदि उपस्थित थे!
रिपोर्ट-विकास कुमार अकेला घैलाढ़ प्रखंड जिला मधेपुरा