
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर किया गया ,विरोध प्रदर्शन जिसमें जिला सचिव विद्याधर मुखिया ने कहा रेलवे का निजीकरण करने से आम जनता का होगा शोषण और उसे महंगाइयों का सामना करना पड़ेगा, सीपीआई नेता रमण कुमार ने कहा हमें देश बेचने वाली सरकार नहीं चाहिए इसे अबकी बार उखाड़ फेंकना है,ए आई वाई एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संभू क्रांति ने कहा सभी सरकारी संपत्तियों का निजीकरण करने से आम जनता की बढ़ जाएगी परेशानी ,एआईएसएफ जिला अध्यक्ष वसीम उद्दीन ने कहा छात्रों का भविष्य अंधकारमेय होते जा रहा है सरकार नहीं दे रही है ध्यान, ए आई एस एफ बीएनएमयू मधेपुरा छात्र नेता मन्नू यादव ने कहा छात्रों और नौजवानों को नहीं मिल रही है नौकरियां ,जिसके कारण नौजवान का भविष्य हो रहा है अंधकारमेय जिस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार नहीं ले रही है कोई उचित निर्णय ।मौके पर उपस्थित शुभम स्टालिन ,दशरथ यादव, मुन्ना कुमार ,राजू एवं अन्य सभी कॉमरेड उपस्थित थे।