Home मधेपुरा डॉ गौतम कृष्ण ने घैलाढ थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की

डॉ गौतम कृष्ण ने घैलाढ थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की

3 second read
Comments Off on डॉ गौतम कृष्ण ने घैलाढ थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की
0
537

डॉ गौतम कृष्ण ने घैलाढ थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की

 

 

मधेपुरा से सविता नंदन कुमार की रिपोर्ट

इन दिनों मधेपुरा में बढ़ते अपराध व हत्या की घटनाओं से आमजन चिंतित नजर आने लगे हैं। आपको बताते चलें कि बीती रात मधेपुरा के घैलाढ़ थाना अंतर्गत बेलोखरी ईट भट्टा के पास डॉ गौतम कृष्ण ( पूर्व वीडियो) अपने राजनीतिक क्षेत्र भ्रमण महिषी विधानसभा (सहरसा) से अपने सफारी डेकोर( BR 01PB 3414 ) से ड्राइवर रमेश कुमार व सहयोगी राकेश कुमार उर्फ छोटू के साथ अपने घर गोढयारी (मधेपुरा) लौटने के क्रम में घैलाढ़ थाना अंतर्गत बेलोखरी ईट भट्टा के पास पहुँचा, दो मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात हथियारों से लैस युवकों ने गौतम कृष्ण के गाड़ी को रोकना चाहा तो ड्राइवर रमेश ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को तेज गति से आगे लेकर जाने लगा  उसके बाबजूद भी युवकों ने कम से कम 2-3 सौ मीटर तक पीछा किया उसके बाद चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा गोली मार देंगे गाड़ी रोको नही रोकने पर कुछ देर बाद पीछे हट गया उसी समय गौतम कृष्ण कई बार घैलाढ़ थाना को फोन किया लेकिन कोई कॉल रिसीव नही किया गया उसके बाद उन्होंने मधेपुरा सदर थाना फ़ोन करके सारी जानकारी दी एवं 9 जुलाई को रात्रि घटित घटना के बारे मे आवेदन लिख कर हत्या की साजिश या अन्य मकसद से इस इस तरह के गैर कानूनी हरकत को में संज्ञान को लेने के लिए बिहार के डीजीपी सहित मधेपुरा एवं सहरसा के एसपी, डीएम एवं थानाध्यक्ष घैलाढ़ को आवेदन देकर सुरक्षा के साथ साथ इस हमले का जाँच कर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…