Home मधेपुरा मधेपुरा:- बिंदटोली में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय संतमत सत्संग का शुभारंभ

मधेपुरा:- बिंदटोली में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय संतमत सत्संग का शुभारंभ

0 second read
Comments Off on मधेपुरा:- बिंदटोली में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय संतमत सत्संग का शुभारंभ
0
414

बिंदटोली में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय संतमत सत्संग का शुभारंभ
संत भागीरथ दास महाराज का लोगों ने किया भव्य स्वागत
संत भागीरथ दास महाराज ने कहा संसार में ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी
आयोजन में दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालु

कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का कराया गया है निर्माण
मधेपुरा
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पूर्वी पंचायत स्थित बिंदटोली गांव में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय संतमत सत्संग का आयोजन आज गुरुवार से प्रारंभ हुआ। इसमें कई संत पहुंचे हुए हैं। कुप्पाघाट से पहुंचे संत भागीरथ दास महाराज का लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रवचन के दौरान भागीरथ बाबा ने कहा कि जो परलोक में सुख पाना चाहते हैं उन्हें प्रभु भक्ति करने की जरुरत है। मानवसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सत्संग का अर्थ सदगुणों को अपने में समाहित करने से है। उन्होंने कहा कि लोगों को लोभ, मोह, अहंकार का त्याग कर एक दूसरे की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। संसार में ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी है।उन्हाेंने कहा कि पंच पापों झूठ, चोरी, नशा, हिंसा, व्यभिचार से प्रत्येक मनुष्य को बचना चाहिए। एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना न रखें। दूसराें की सहायता करें। परिवार व समाज में अापसी प्रेम बना रहे इसके लिए जागरूक हाेने की जरूरत है। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सत्संग उत्तम मार्ग है। उन्होंने कहा कि जब साधक साधनरूप गुणों को धारण कर लेता है और उन सांसारिक चीजों से मन को हटा लेता है, तब उसका बुद्धिजन्य अच्छे-बुरे भावों से रहित होकर निरंतर निर्मल रहता है।
आयोजन में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। अनुयायियों के लिए भोजन व आवासन की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन को सफल बनाने में सत्संग कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा,सचिव राजेंद्र शर्मा, शंभू कुमार महतो,इंदू बाबा,प्रोफेसर गौरीशंकर भगत, राजेंद्र शर्मा, रामचंद्र रजक, किशोर पोद्दार,छट्ठू बाबा, शम्भु शर्मा, शिवपूजन सिंह,डॉ अर्जुन प्रसाद मंडल,मंजुलता भारती की मुख्य भूमिका रही।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…