Home मधेपुरा मधेपुरा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों का प्रशक्षिण संपन्न

मधेपुरा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों का प्रशक्षिण संपन्न

2 second read
Comments Off on मधेपुरा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों का प्रशक्षिण संपन्न
0
356

प्रथम चरण में चन्हिति स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों का प्रशक्षिण संपन्न

अधिकतम 100 लोगों पर एक टीकाकरण सत्र का किया जाएगा आयोजन

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशक्षिण कार्यक्रम में शुक्रवार को बताया गया कि कोविड19 संक्रमण से बचाव और टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के नर्दिेश पर राज्य मुख्यालय द्वारा स्वास्थ्य समिति व जिला प्रतिरक्षण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशक्षिण दिया गया। प्रशक्षिण कार्यक्रम में कोविड19 टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, यूनिसेफ, केयर इंडिया और पाथ के प्रतिनिधियों की जम्मिेदारियों के बारे में बताया गया। एनआईसी सभागार मेंं आयोजित ऑनलाइन प्रशक्षिण कार्यक्रम के अंतिम दिन कोरोना टीकाकरण को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता का नर्दिेश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रशक्षिण से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अधिकसे अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे ऐसा अभियान चलाया जाना है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की बैठक, आशा कर्मियों की बैठक सहित अन्य विभागीय बैठकों में इस पर वस्तिृत चर्चा करने का दिशा नर्दिेश दिया गया है। जिससे सामान्य लोगों के संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विपिन कुमार गुप्ता ने बताया वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मी व आईसीडीएस सेवाओं से जुड़े कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। बताया गया कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। वैक्सीन के भंडारण के लिए राज्य स्तर से फ्रीजर और आईएलआर भी राज्य स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

मेला कमेटियों को लाइसेंस अनिवार्य, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध — शांति समिति बैठक में निर्देश

भपटियाही — थाना परिसर में सोमवार को आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयो…