
अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ ।
गम्हरिया (मधेपुरा )
गम्हरिया थाना क्षेत्र के टेरही परवाहा पुल से आगे टेरही गांव जाने वाले रास्ते पर पुल के पास बुधवार की रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास फुलकाहा पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय मोहन यादव के पुत्र नारायण यादव की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नारायण को तीन गोली मारा गया एक गोली कनपटी में, दूसरा गोली छाती और तीसरा गोली पेट में मारा गया। मृतक की पत्नी रंजू ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ही गोतिया श्याम यादव रामचंद्र यादव व अन्य सात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।इस संदर्भ में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में गम्हरिया थाना के कांड संख्या 41/13 धारा 302 दर्ज है। जो नुनु लाल यादव ने दर्ज करवाया था। इस केस में 11 अभियुक्त है। जो न्यायालय में चल रहा है। इस केस में मृतक नारायण भी आरोपी है। वही वर्ष 2014 में मृतक नारायण के पिता का भी हत्या दूसरे पक्ष के लोगों ने कर दिया था। यह मामला भी न्यायालय में चल रहा है। यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चल रहा है ।इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशी अहमद ने घटनास्थल और मृतक के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली ।और अभिलंब आरोपी को पकड़ने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया।
वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के साथ राजकुमार जो मृतक का भांजा है वह साथ में था उन्होंने अपनी मामी मृतक की पत्नी रंजू देवी को बताया कि घटना के समय मैं भी मामा के साथ एक शादी समारोह का भोज खाकर वापस घर आ रहा था कि रास्ते में सभी अपराधियों ने मामा को पकड़कर तीन गोलियां मारी जिससे मामा की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।तत्काल ही गम्हरिया थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने लाश को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण हेतु मधेपुरा भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है ।