
अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गम्हरिया में शिक्षको ने दिया एक दिवसीय धरना ।
गम्हरिया ( मधेपुरा )
प्रखंड मुख्यालय के सामने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गम्हरिया में शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया । गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी 5 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने एकजुटता के साथ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपनी माँग माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षकों ने बिहार सरकार को तानाशाह बताते हुए बिहार राज्य में पठन-पाठन को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया ।बिहार के सभी शिक्षक दिनांक 17 /02/2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन अभी तक सरकार को शिक्षक प्रतिनिधि से वार्ता करने का समय नहीं है। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने की। एवं मंच संचालन श्री दिलीप कुमार गुप्ता ने किया। इस धरना में सचिव कृष्णदेव स्वर्णकार ,के साथ-साथ जयप्रकाश यादव, श्री संजीव कांत ,नंदन कुमार, ललित, अशोक कुमार, त्रिवेनी यादव, शिवसेवक, मिथुन ,इमरान अली, कैलाश कौशल, अशोक साह, विभूति कुमार अर्जुन ,पंकज ,चंद्रमुखी ,नंदनी ,कुमारी नीतू सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।