Home मधेपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर परमानंदपुर ओपी क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर परमानंदपुर ओपी क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

0 second read
Comments Off on विधानसभा चुनाव को लेकर परमानंदपुर ओपी क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
0
277
seemanchal

विधानसभा चुनाव को लेकर परमानंदपुर ओपी क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

मधेपुरा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर परमानंदपुर ओपी अध्यक्ष झोंटी राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च परमानंदपुर ओ पी से शुरू होकर बरदाहा, पिपराही, चकला, परमानंदपुर, जागीर, गोठ, भतरंधा, हरिनगर, चरैया रोड समेत अन्य चौक चौराहों से होकर गुजरा।
जानकारी के अनुसार ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और जवानों ने पैदल गांव के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया। फ्लैगमार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों की कौतूहलता को शांत करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, आपकी सुरक्षा के लिए फ्लैगमार्च निकाला गया है। सात नवंबर को भयमुक्त और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर रखते हुए लगातार प्रशासन द्वारा छापेमारी हो या अवैध कारोबारियों लगातार पुलिस गश्त कर हर मूवमेंट पर प्रशासन नजर रख रही है । आपराधिक गतिविधि वाले लोगों पर लगातार पैनी नजर रख रही है मौके पर ओपी अध्यक्ष झोंटी राम ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश पंचायत वासियों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करना है, साथ में फ्लैग मार्च के दौरान कई जगहों पर रुकते हुए वाहन चेकिग भी की गई।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…