
टीकाकरण की सुई लगाने से माशूम की हालत बिगड़ी अस्पताल पहुंचे से पूर्व हुई मौत।
– मोरसंडा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 लगाई थी टिका
मृत माशूम फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा वार्ड 03 धनेशपुर निवासी बताया जा रहा है।
चौसा मधेपुरा
मोरसंडा के धनेशपुर में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर टिका लगाने से माशूम की हालत बिगड़ गयी आनन-फानन में उसे परिजनों ने चौसा पीएससी लाया गया। जहाँ मौजूद डॉक्टर ने माशूम को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत मासूम मोरसंडा पंचायत धनेशपुर वार्ड 3 निवासी दिलीप पासवान के डेढ़ माह के पुत्र रविशंकर कुमार बताया गया है।घटना के पीएचसी परिसर में उसके परिजनों के रोने धोने की चित्कार से जहां एक तरफ कोहराम मचा हुआ था वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा था।मृत माशूम की दादी उमा देवी अपने पोते को गोद में लेकर कह रहे थे कि वे अपने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 पर बीते दिन गुरुवार को टीका लगवाई थी ।जहां पर एएनम पूनम कुमारी व शीला कुमारी ने टिका लगाई थी।अर्ध रात होते ही माशूम की मुह और नाक से झाक निकलना शुरू हो गया। रात में ही मासूम को लेकर आनन-फानन में चौसा पीएससी के लिए चल पड़े। मृतक मासूम के चाचा मिथुन पासवान बताते हैं कि उसके भतीजे को टिकाकरण की सुई लगाने से उसकी मौत हुई है।वहीं मृतक की मां प्रीति देवी रो रो कर बता रही थी कि मेरे पुत्र की मौत एएनम की टीका लगाने से ही मौत हुई है। इधर पीएससी में मौजूद चिकित्सक डॉ केशव कुमार निराला ने बताया कि मृत मासूम की रास्ते में ही मौत हो गया था।
चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अब तक इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं।सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा है मगर इस तरह का कोई केसेज सामने नहीं आया है।मामले की जांच की जा रही
मोरसंडा के धनेशपुर मौत के बाद टीकाकरण से हुई बालक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने फुलौतओपी में मृत मासूम को लेकर एएनएम पूनम कुमारी एवं शीला कुमारी के लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई है।