
जिला राजद कार्यालय में निजी विधालय संध के अध्यक्ष किशोर कुमार के आहवान पर जिला राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रतन कुमार झा बिहारीगंज एवं प्रकोष्ठ के प्रधानमहासचिव श्री ओमप्रकाश यादव घैलाढ़ को मनोनयन कर प्रमाण पत्र शौपा गया।इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने मधेपुरा नगर अध्यक्ष पद पर अमरेन्द्र कुमार सिंहा टिकु ,एवं घैलाढ़ प्रखड़ं के श्री सत्यनारायण मेहता जी को घैलाढ़ प्रखंड़ के अध्यक्ष मनोनीत किया।इनलोगो के समर्थन में नरेश झा,भवेश चंद्र भट्ट,राजेश कुमार,प्रोमोद कुमार, राजू खान,मिथिलेश कुमार,कार्तिक कुमार,विजेंदर यादव,अश्वनी यादव,सुमित कुमार,नवीन यादव,अशोक कुमार,अमित कुमार,कुंदन यादव,सुरेश कुमार भारती, फुलेशर प्रसाद यादव,बिजेंद्र कुमार,मनोज यादव,श्यामल किशोर,मोहम्मद अबु जफर,निक्कू नीरज,सुशील सांडिल्य ,राजेश कुमार एवं रणधीर यादव।ज्ञातब्य हो कि राजद में शामिल सभी लोग जिला प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक/निदेशक/प्राचार्य है जो राजद में जिलाध्यक्ष जयकांत यादव के नेतृत्व में शामिल हुए।मोके पर सास्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चिरामणी यादव ने कहा सरकार शिक्षक विरोधी है अब परिवर्तन करने की जरुरत है जिला प्राइवेट स्कूल संघ के अंतर्गत करीब जिले मे 500 विद्यालय है ,सभी विद्यालय के उक्त पदाधिकारियों ने गांव -गांव घूम कर राजद में वोट कराने का अश्वाशन भी दिया।