
रिपोर्ट- विकास कुमार जिला मधेपुरा
बड़ी ही दुख:द घटना रजनी पंचायत के प्रतापनगर वार्ड संख्या 01 का गुलशन कुमार उम्र 12 वर्ष पिता विशुनदेव मंडल जो अपने माँ से मिलने उनके पास कच्चा रास्ता हो कर पेदल जा रहा था ! रजनी और रमनी के बीच के बेंगा धार नदी में बिना पुल का एक कच्चा रस्ता है। उसी रास्ते पर चलते हुए गुलशन कुमार अपने माँ के पास खेत जा रहा था! नदी के बीचों बीच कच्चा रास्ता होने के कारण गुलशन का पेड़ फिसला और वही नदी के बहाव में डूब गया ! गुलशन कुमार की मृत्यु हो गई !सुचना मिलते ही ग्राम पंचायत रजनी के मुखिया प्रतिनिधि सह मधेपुरा युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजीव राजा जी पहुच कर जयाजा लिया मृतक के परिजनों को संभाला और आश्वासन दिया कि मैं आपके बच्चा को तो नही लोटा सकता पर इस घटना से जुरी वो तमाम मुआवजा आपको जरूर मिलेगा ?
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी प्रतापनगर में कई बच्चों की जान पानी में डूबने की वजह से गई है। इसका जिम्मेदार कोंन है। कच्ची लम्बी सड़क , या बिना पुल का नदी , या फिर वे लोग जो अपने आप को इस छेत्र के विधायक या सासंद कहते हैं