
किसान और महागठबंधन के तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के खिलाफ मौन जुलूस निकाला
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा:- किसान आंदोलन मधेपुरा में हजारों की संख्या में शामिल हुए किसान और महा गठबंधन के कार्यकर्ता किसानों ने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और बैलगाड़ी लेकर काला कृषि बिल के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया इस मौके पर राजद विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर यादव ने कहा कि काला कृषि कानून बिल मोदी जी लाकर अंबानी और अडानी के हाथों में किसानों के जमीन को गिरवी रखना चाहता है जिस तरह रेल बीएसएनएल सेल एयरपोर्ट को बेच दिया उसी तरह अब किसान को भी बर्बाद करने पर तुले हैं जो कदापि होने नहीं देंगे जब तक सरकार काला कृषि कानून बिल वापस नहीं लेता है तब तक हम लोग लगातार आंदोलन करते रहेंगे इस मौके पर
सीपीआई के मनोज प्रभाकर, गणेश मानव, डॉक्टर मुन्ना, पंकज यादव, सोफेंद्र, यादव, उमेश यादव सनोज कुमार प्रिंस कुमार दिलबर राज बम यादव हजारों की संख्या में किसान एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे!